अंतर-धार्मिक युगल गांव से भागा, गांव में तनाव !
मुजफ्फरनगर, 22 अक्टूबर ! उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के लुहारी खुर्द गांव से एक युगल सोमवार को भाग गया। पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय एक मुस्लिम लड़की उसी गांव के 20 वर्षीय एक दलित के साथ भाग गयी। पुलिस उन्हें ढूंढने में जुटी है। महिला के परिवार ने युवक के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है। इस घटना के बाद मुस्लिम बहुल गांव में तनाव फैल गया जिसे देखते हुए गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। पुलिस ने कहा कि दलित परिवार महिला के परिवार की ओर से हमला किये जाने के भय से गांव से भाग गया है।