करंट लगने से पति-पत्नी की मौत !
बलिया (उप्र), 11 अक्टूबर ! बैरिया थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से पति – पत्नी की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि सुरेमनपुर गांव में सरस्वती देवी (48) नहाने के बाद गीला कपड़ा आंगन में बंधे तार पर फैला रही थीं । तभी तार में बिजली का करंट प्रवाहित हो गया और सरस्वती देवी उसकी चपेट में आ गयीं । पुलिस के अनुसार सरस्वती के चिल्लाने की आवाज सुन उनके पति रामबाबू (55) उन्हें बचाने पहुंचे और वह भी करंट की चपेट में आ गए । पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।