गोहत्या के आरोप में 10 अभियुक्त गिरफ्तार !
गोण्डा (उप्र) 13 अक्तूबर ! गोंडा जिले के कटरा बाजार क्षेत्र में गोवध के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 50 किलोग्राम गोमांस भी जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने बताया कि शनिवार रात सिसई जोगा गांव स्थित एक मक्के के खेत में गोवध किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हामिद, अब्दुल वाजिद, अब्दुल खालिक, अब्दुल मजीद, अब्दुल शाहिद, रहीम अहमद, कादिर, शाबिर खां, बिहारी लाल और लल्लन पाण्डेय नामक व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौका ए वारदात से 50 किलोग्राम गौ मांस, एक तराजू और बाट तथा दो चाकू भी बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।