चिटफंड घोटालाः सैकड़ों लोगों से 10 करोड़ की ठगी, 2 साल बाद आरोपी गिफ्तार

भिवानी ! मोटे ब्याज का लालच देकर भिवानी जिले के सैकड़ों लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले हिसार निवासी दो आरोपी को पुलिस ने दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने भिवानी, शाहबाद व चंडीगढ़ में करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची है। 4 अप्रैल को मामले में छह लोगों की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। 

4 अप्रैल 2019 को सात लोगों के खिलाफ मोटे ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का केस दर्ज हुआ था। मामले में सभी सात लोग नामजद आरोपी बनाए गए थे। छह लोगों ने इसकी शिकायत की थी। ठगी करने वाला गिरोह पंजाब के अमृतसर जिले का बताया जा रहा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी हिसार निवासी हरीशपाल नेगी व बरवाला निवासी राजेश भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!