नदी में नहाते वक्त डूबने से दो लड़कों की मौत !
महाराजगंज (उत्तर प्रदेश), 10 सितम्बर! महाराजगंज जिले में नदी में नहाते वक्त डूबने से दो लड़कों की मौत हो गयी। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘अंकित (नौ) और मुकेश (10) नामक लड़के शाम परसामलिक थाना क्षेत्र के शीशमहल टोला कल्याणपुर गांव के पास रोहिणी नदी में नहाने गये थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूब गये और उनकी मौत हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवाया, मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।