पंद्रह साल के एक किशोर को उसके तीन सगे चाचा और एक लड़के ने पीट पीट कर मौत के घाट उतारा !

भदोही (उप्र), 6 नवंबर ! रिहायशी ज़मीन पर ज़मीन पर ज़बरदस्ती बैंगन की बुवाई का विरोध करने पर पंद्रह साल के एक किशोर को उसके तीन सगे चाचा और चाचा के एक लड़के ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि रिश्तेदारों की पिटाई से घायल किशोर बसंत लाल (15) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही आरोपी घर में ताला लगा कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि सुरयावा थाना के अमिलहरा गाँव के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले रास्ते की ज़मीन पर तेजा बिन्द, तूफानी बिन्द, विशम्भर बिन्द और इनमे से एक का बेटा योगेश बैंगन बो रहे थे। बसंत लाल ने उन्हें आम रास्ते पर ऐसा नहीं करने की सलाह दी। इस पर चारों ने मिलकर उसे लाठी डंडे से पीट दिया। पुलिस ने बताया कि सिर में गंभीर चोट के चलते मंगलवार को उसे यहाँ से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जहाँ बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!