भूमि पूजन से श्री धार्मिक लीला के मंच बनने का शुभ आरंभ हुआ

फरीदाबाद। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नंबर एम ब्लाक एन.आई.टी. रामलीला में भूमि पूजन हुआ। निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज भूमी पूजन करके रामलीला के मंच बनाने का कार्य आरंभ हुआ। उन्होंने बताया कि रामलीला में दर्शकों की रूची फिर से आरंभ हो चुकी है जिसका मुख्य कारण है आधुनिकता और रामलीला का यही नयापन दर्शकों को फिर से रामलीला मैदान में रामलीला देखने को खींच रहा है। उन्होंने बताया कि हम इस बार वेशभूषा में, मंच में, दरबार में तथा हथियारों में आधुनिकता दिखायेगें। इस बार हमारी रामलीला में महल रूपी दरबार होगा जिसको दिल्ली से कलाकार आकर 5 दिनों में तैयार करेगें तथा महल के अन्दर का रूप भी नये अंदाज में होगा। रामलीला का कार्यक्रम इस प्रकार है 28 सितंबर रामजन्म व ताडक़ा वध, 29 सितंबर सीमा स्वमंवर, 30 सितंबर राम बनवास, 1 अक्तूबर भरत मिलाप, 2 अक्तूबर सीता हरण, 3 अक्तूबर बाली वध, 4 अक्तूबर अशोक वाटिका व लंका दहन, 5 अक्तूबर अंगद रावण संवाद व लक्षमन मूर्छित, 6 अक्तूबर राम विलाप व कुंभकरण वध तथा 7 अक्तूबर रावण वध।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!