शिवसेना-भाजपा गठबंधन होगा : नितिन गडकरी
नागपुर, 18 सितंबर ! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को भरोसा जताया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना का गठबंधन होगा। आपसी सहमति से सीट बंटवारे के फार्मूले को लेकर अब भी दोनों दलों में पेंच फंसा है।
यहां आयोजित ‘विदर्भ विजय संकल्प’ सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘ कार्यकर्ताओं को पार्टी और इसकी विचारधारा के साथ खड़े होने का संकल्प लेना चाहिए। उन्हें पार्टी की ओर से तय प्रत्याशियों के साथ खड़ा होना चाहिए। मैं मानता हूं कि भाजपा-शिवसेना का गठबंधन होगा।’’
गडकरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विदर्भ की सभी सीटों को जीतने और देवेंद्र फडणवीस सरकार को पिछली बार से भी अधिक सीटों के साथ दोबारा सत्ता में लाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपातकाल के दौरान जनसंघ सदस्यों की कुर्बानी की याद दिलाई। गडकरी ने कहा, ‘‘ हमारी पार्टी ने अपनी यात्रा केवल सत्ता पर काबिज होने के लिए शुरू नहीं की… हम सरकार और समाज को बदलना चाहते हैं और लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं।’’