श्रद्धांजलि सभा आयोजित
फरीदाबाद 30 नवम्बर। 26 / 11 मुम्बई हमले के वीर जांबाज कमांडो फीरेचंद नागर के पिता स्व. रामलाल नागर की गाँव जसाना ग्रेटर फरीदाबाद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, जिला सैनिक बोर्ड मेजर आर के शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, आचार्य गुरुकुल, मास्टर रति चंद, हीरा महाशय आर्य, वेदराम महाशय, मंगत महाशय, पं मनीष शर्मा, पं दादा कैलाश, अशोक, सुव्रत आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं कमांडो फीरेचंद नागर सहित सम्मानित सरदारी उपस्थित रही। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी ने स्व. रामलाल नागर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।