स्वाभिमान रूपी दीपक जलाने से ही बहुजन समाज का उत्थान सम्भव है : लक्ष्य

लखीमपुर खीरी | लक्ष्य की लखीमपुर टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के ब्लॉक मोहम्मदाबाद  तहसील गोला  के गांव रामपुर में किया | जिसमे गांव के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और लक्ष्य कमांडरों ने जोरदार सामाजिक चर्चा की |

स्वाभिमान रूपी  दीपक जलाने से ही बहुजन समाज का उत्थान सम्भव है अर्थात बहुजन समाज को अपने  जीवन में अंधियारे की कालिमा को समाप्त करने के लिए अवश्य दीपक जलाने चाहिए जिससे उनके जीवन में खुशहाली की रोशनी आ सके |  अशिक्षा, सामाजिक अज्ञानता, अंधविश्वास, सामाजिक भेदभाव, ऊंचनीच, भाईचारे  का अभाव, अहम् व बहम, असहयोग की भावना, अविश्वास, लाचारी, अपने अधिकारों के प्रति उदासीनता, साहस करने का अभाव, धैर्य का अभाव, उच्च सोच का अभाव, बड़े लक्ष्यों का अभाव, सामाजिक भाईचारे की भावना का अभाव, मोह माया व लालच से ओतप्रोत, अपने तक सीमित आदि आदि बहुजन समाज के  अंधियारे के मुख्य कारण है जिनके खिलाफ बहुजन समाज को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा बताई गई शिक्षाओं का दीपक अवश्य जलाना चाहिए ताकि बहुजन समाज के लोगो का जीवन भी खुशहालियों से भर जाये | यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

उन्होंने तथागत गौतम बुद्ध, महत्मा ज्योति राव फुले, सावित्रीबाई फुले, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशी राम के योगदान की भी विस्तार से चर्चा की और उनके बताये मार्ग पर चलने का आग्रह किया | उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज को अपने जीवन में खुशहाली चाहिए तो उनको अपने अंधियारे के कारणों को समाप्त करने के लिए स्वंय ही संघर्ष करना होगा | लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि आओ मिलकर बहुजन समाज की खुशहाली के लिए स्वाभिमान का दीपक जलाएं |

इस कैडर कैम्प में रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, मुन्नी बौद्ध, अनिल कुमार DSP, सुनीता देवी प्रधान, प्रीती गौतम, सुरेश चंद्र गौतम, अमिता गौतम, राम नरेश गौतम, मधु गौतम, ममता गौतम, सीमा गौतम, अनिल चौधरी,राम स्वरूप गौतम, उमाशंकर,महेश प्रसाद गौतम,मुन्ना लाल गौतम, राजेश राज आदि ने हिस्सा लिया | आयोजक महेश प्रसाद गौतम ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और लखीमपुर खीरी जिले में लक्ष्य संगठन को मजबूत करने की बात कही | गांव वासियो ने लक्ष्य की महिला कमांडरों की जोरदार प्रशंसा की |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!