34वां माँ भगवती विशाल जागरण का आयोजन किया
फरीदाबाद 6 अक्टूबर ! सैक्टर सात-दस की शक्ति मार्किट वैलफेयर एसोशिएशन ने हर वर्ष की भाँति 34 वां माँ भगवती विशाल जागरण का आयोजन किया। जिसमें मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा, सीमा तिरखा, पार्षद धनेश अधलखा और नरेंद्र गुप्ता रहे। उन्होंने यहाँ पहुंच कर माँ का आशीर्वाद लिया। सैक्टर सात-दस शक्ति मार्किट वैलफेयर एसोशिएशन के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने बताया कि सैक्टर सात-दस मार्किट में हर वर्ष नवरात्रों के अवसर पर माँ भगवती का जागरण किया जाता है। जिसमें मार्किट के लोगों सहित आस-पास के रहने वाले निवासी भी शामिल होते हैं। पिछले 34 वर्षों से हो रहे इस जागरण में भारी संख्यां में श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने आते हैं। जागरण में सभी लोग मिल-जुल कर भजन और भक्ति में लीन हो कर माता को याद करते हुए सुख-समृद्धि की कमान करते हैं। इस अवसर पर एसोशिएशन के पदाधिकारियों सहित जागरण कमेटी के अध्यक्ष किशन मोगा, जनरल सैक्रेटरी अवतार मित्तल, गिर्राज तंवर, नरेश भरेजा, बृजेश चौधरी, पवन डाबर, हेमंत अरोड़ा, दीपक शर्मा, सुरेश बंसल, जगदीश वर्मा, वीके उप्पल, वाईपी भल्ला, विनोद मग्गू, रणदीप चौधरी, सुरजीत सिंह सहित गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।