अलग-अलग मामलों में 5.710 किलोग्राम गांजा बरामद, अपराध ब्रांच की टीम ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में क्राईम ब्रांच की टीमों ने कार्रवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 5.710 किलोग्राम गांजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 नवम्बर को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए देव कुमार (34) वासी चंदावली, फरीदाबाद को 5 किलोग्राम गांजा सहित IMT चौक से गिरफ्तार किया है। वहीं अपराध शाखा AVTS-2 की टीम ने इरफान (27) वासी दिल्ली वाली मस्जिद NIT फरीदाबाद को 450 ग्राम गांजा सहित सैक्टर-48 फरीदाबाद के पास से तथा अपराध शाखा ऊचा गांव ने बिजेन्द्र (31) वासी घोडी, पलवल हाल आदर्श नगर, फरीदाबाद को 260 ग्राम गांजा सहित सेक्टर-62 हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी देव कुमार ने बताया कि वह करीब 5 दिन पहले पलवल क्षेत्र से 8 किलोग्राम गांजा 80,000/-रू में खरीद कर लाया था, जिसमें से 3 किलोग्राम गांजा उसने बेच दिया था। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं अन्य दोनों आरोपितों की अदालत से जमानत मंजूर हुई है।



