देश की अग्रणी 51 महिलाओं को मिला राष्ट्रीय महिला लीडरशिप पुरस्कार : विजय गौड़

दिल्ली (मनीष शर्मा) : राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल दा पार्क संसद मार्ग में भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम कड़ी में महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की अग्रणी 51 अग्रणी महिलाओं को राष्ट्रीय महिला लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार विभिन्न कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए संयुक्त रूप में न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा पूर्व न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा न्यायाधीश उच्च न्यायालय, जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार गुप्ता, प्रोफेसर के के अग्रवाल प्रेजिडेंट साउथ एशिया यूनिवर्सिटी एवं विजय गौड़ अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख नाम है कुलपति प्रोफेसर सुदेश छिकारा, आईआरएस अधिकारी अमनदीप, सम कुलपति प्रोफेसर संगीता बंगा, एन चतुर्वेदी आर जे आल इंडिया रेडियो, शेल्या राज सीईओ सुभारती यूनिवर्सिटी, कॉलेज प्रिंसिपल साधना शर्मा, डॉ० सुरेंदर कौर, डॉ० सुषमा चावला, कुसुम एस.एच.ओ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नई दिल्ली जिला, डॉ० बिमला जोशी, कवियित्री अनिता भारद्वाज, रेनू दमन, अधिवक्ता दिव्या जुनेजा, प्रोफेसर शिवानी गोस्वामी, डॉ० अनामिका रोहिल्ला, डॉ० नेहा यादव, डॉ० पायल जैन, लेखिका कुमकुम झा, डीन प्रोफेसर इंदरप्रीत, डॉ० मनीषा ढींगरा चोपड़ा, मंजू शर्मा, प्रिंसिपल नीलम सिंह, प्रोफेसर रजनी चौहान, कवियित्री पूनम पूर्णश्री, प्रिंसिपल ऋतू गुप्ता, डॉ० अनिता श्रीवास्तव, डॉ० सुलक्षणा मुख़र्जी, पूर्ति खन्ना, मुख्याध्यापिका सिम्मी सचदेव, प्रिंसिपल गीता कुमारी, प्रिंसिपल पूनम दुआ, डॉ० पूनम बंसल, अधिवक्ता ज्योति मनोचा, लेखिका नाज़रीन अंसारी, डॉ० सीमा दहिया, डॉ० सुनीता गाड़े, डॉ० उर्मिल वत्स, सोनाली शर्मा डायरेक्टर ऑफ़ ऑर्गनिज़शन, डीन प्रोफेसर कोमल विग, अधिवक्ता लावण्या शुक्ला, प्रोफेसर शेफाली रायज़ादा, राजिंदर कौर ढिल्लन, वाईस प्रिंसिपल निभा कुमारी, जयस फाउंडेशन प्रमुख जया यादव, गीता चैरिटेबल फाउंडेशन प्रमुख गीता पांडेय, न्यायबोध फाउंडेशन प्रमुख अधिवक्ता ऋतू दुबे, प्रोफेसर मोनिका रस्तोगी हेड स्कूल ऑफ़ लॉ !

इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह सत्र में महिला अधिकार जागरूकता कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय कानूनी जागरूकता पुरस्कार विजेता जिन्हे सम्मानित किया गया। उनमें प्रमुख नाम है जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार गुप्ता सदस्य सचिव डीएसएलएसए, ए एन सिंह उप महाप्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक, इंस्टिट्यूट डायरेक्टर डॉ० प्रणव मिश्रा, डीन प्रोफेसर वैभव गोयल भारतीय, डीन प्रोफेसर नीरज खात्री अधिवक्ता जग मोहन कालिया, डॉ० आर एन श्रीवास्तव, नारायण शामनानी, राजीव रंजन दुबे, डॉ० अखलेश कुमार, सीईओ राकेश कुमार शर्मा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!