प्रदूषण कम करने में सहायक होगी एंटी स्मॉग गन : कृष्ण पाल गुर्जर

  • केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 80 लाख रुपये लागत की दो एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फरीदाबाद, 05 अक्टूबर। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत आज बुधवार को सेक्टर-28 से दो एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि आज विजय दशमी पर्व के अवसर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नगरपालिका द्वारा एंटी स्मॉग गन को सड़क पर उतारा गया है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार के सहयेाग से सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। करीब 80 लाख रुपए कीमत से दो एंटी स्मॉग गन खरीदे गए हैं। इसका मकसद उड़ रही धूल से होने वाले प्रदूषण को फैलने से रोकना है। एंटी स्मॉग गन से शहर की सड़कों और पेड़ों पर छिड़काव किया जाएगा। क्योंकि इस एंटी स्मॉग गन में पानी को फव्वारे में तब्दील करने और हवा से पार्टिक्यूलेट को खत्म करने की सुविधा होगी।

इन गन से लगभग 30 मीटर तक चारों तरफ हवा में जो प्रदूषण के कण है पानी के छिड़काव द्वारा उनको जमीन पर बैठने का काम किया जाएगा। प्रत्येक एंटी-स्मॉग गन में 10000 लीटर की क्षमता वाला पानी का टैंक है जो लगातार 3 से 4 घंटे तक काम करता है। फरीदाबाद में प्रदूषण को कम करने के लिए अभी प्रयोग के तौर पर यह गाड़िया आई है। पर्यावरण को साफ़-सुथरा करने में इस से कितना फर्क पड़ता है और आने वाले समय में ऐसी और गाड़िया नगर निगम में लाई जाएंगी ताकि बढ़ते प्रदूषण स्तर में कमी लायी जा सके।

इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला, जितेंद्र पहलवान, रवि भड़ाना, दीपक मेहता, शेखर, ओपी कर्दन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!