जे.सी. बोस विश्वविद्यालय का कम्युनिटी कॉलेज आरपीएल में दाखिला प्रक्रिया को करेगा सरल
कम्युनिटी कॉलेज योग में बी.वोक. पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा

फरीदाबाद, 27 दिसम्बर : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कॉलेज ऑफ स्किल डेवलपमेंट (सीसीएसडी) में रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) अर्थात पूर्व शिक्षण की मान्यता के तहत दाखिला प्रक्रिया को सरल किया जाएगा तथा अगले शैक्षणिक सत्र से योग में बी.वोक. पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
ये निर्णय कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार की अध्यक्षता में कम्युनिटी कॉलेज की समीक्षा बैठक में लिए गए। कुलपति ने सीसीएसडी का दौरा किया और प्राचार्य प्रो. संजीव गोयल, उप-प्राचार्या डॉ. सपना तनेजा तथा सभी फैकल्टी सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की।
कुलपति ने आरपीएल के प्रवेश में अत्यधिक कागजी कार्यवाही एवं पूर्व प्रमाण-पत्रों की अनिवार्यता को समाप्त करने का सुझाव दिया। उन्होंने आरपीएल से संबंधित जानकारी को अधिक से अधिक उद्योगों तक पहुँचाने पर भी बल दिया ताकि छात्र नामांकन बढ़े और उद्योगों की भागीदारी गहरी हो।
मौजूदा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग को मिल रहे अच्छे रुझान की सराहना करते हुए प्रो. राजीव कुमार ने योग में बी.वोक. को वेलनेस सेक्टर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए समय की जरूरत बताया। उन्होंने सीसीएसडी के सभी पूर्व छात्रों को लिंक्डइन से जोड़कर विश्वविद्यालय का मजबूत एलुमनाई नेटवर्क बनाने पर बल दिया।
अल्पकालिक कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कुलपति ने शुल्क-वापसी नीति लागू करने का सुझाव दिया। इसके तहत कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने पर छात्रों को शुल्क वापस किया जाएगा।
कुलपति ने फैकल्टी सदस्यों के कोर्स अप-ग्रेडेशन एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रमों के लिए त्वरित स्वीकृति देने तथा छात्र स्टार्टअप्स को सक्रिय रूप से सम्मानित करने का भी सुझाव दिया, क्योंकि इससे छात्रों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है।
प्राचार्य प्रो. संजीव गोयल तथा फैकल्टी ने सभी सुझावों को समयबद्ध रूप से लागू करने का आश्वासन दिया। इन नए प्रयासों से विश्वविद्यालय के कौशल विकास कार्यक्रमों तथा उद्योग-अकादमिक सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद है।



