मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अनुश है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव चांदपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम P/SI कर्मवीर,HC गिर्राज सिंह ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को राजीव कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उबर टैक्सी चालक को बुक किया था। जब टैक्सी चालक आया तो आरोपियो ने टैक्सी चालक नागेंद्र से 3800/-रु व एक फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया।

शिकायतकर्ता ने थाना मुजेसर में शिकायत दी जिस पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी से फोन बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपी की पुलिस टीम तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!