गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल
एटा (उप्र), 18 सितम्बर ! जैथरा थानाक्षेत्र के मोहल्ला सहादत नगर में एक ही खानदान के लोगों में शराब पीकर गाली देने को लेकर हुये विवाद में मारपीट और गोलीबारी हो गयी। गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जैथरा थानाक्षेत्र में सोमवार रात नौ बजे सुभाष शराब पीकर महाराज सिंह के दरबाजे पर गाली गलौज कर रहा था। पुलिस ने बताया कि गाली देने से मना करने पर मारपीट हो गई तो सुभाष अपने घर जाकर लाइसेंसी बन्दूक और परिवार के लोगों को ले आया। बंदूक से हुई गोलीबारी में अवनीश (18) की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि अवनीश के पिता लटूरी सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने तीनों को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।