कांग्रेस सरकार बनने पर बघेल समाज को सम्मान, विकास व रोजगार में देंगे बढ़ावा: रघुबीर तेवतिया

बघेेल समाज ने जनौली में बडी सभा का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी का दिया समर्थन

पृथला, 23 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के चुनावी अभियान को उस समय बडा बल मिला जब पृथला क्षेत्र के बघेल समाज ने जनौली गांव में एक बडी सभा का आयोजन कर पृथला क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को खुलकर अपना समर्थन देते हुए चुनाव में विजयी आर्शीवाद दिया। इस विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित बघेल समाज के लोगों की ओर से अशोक कुमार मोहना, देवेन्द्र वकील, सतीश बघेल, जयप्रकाश बघेल, समय सिंह वकील व जीतराम फिरोजपुर, किशन बघेल बढऱाम, देवेन्द्र एडवोकेट डीग, पूरण लाल सागरपुर, पवन कुमार व गजेन्द्र बघेल ने पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया को पगडी बांधकर जहां अपने अपने समर्थन का ऐलान किया वहीं शेष बचे हुए दिनों में क्षेत्र में प्रचार व प्रसार में भी जुट जाने का आश्वान दिया।

सभा में भारी भीड से गदगद पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने लोगों को भावनात्मक जोडते हुए कहा कि चुनावी समय में बघेल समाज ने जो अपना समर्थन देकर मुझे बडी राजनैतिक ताकत प्रदान की है वह उसका कर्ज कांग्रेस सरकार बनने पर बघेल समाज के सम्मान तथा विकास व रोजगार को बढावा देकर उतारने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि बघेल समाज ने कांग्रेस को जिताने का पक्का मन बना लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने इस जोश और उत्साह को बढ़ाते हुए एकजुट हो अपने आपको कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया बनकर चुनाव लड़ो। जिससे कि आने वाले समय में हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बन सके और पृथला क्षेत्र को फिर से विकास व रोजगार में प्रधानता दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता से ग्रस्त भाजपा को वोट की ताकत से सबक सिखाने का सही समय आ गया है। क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बडी ताकत होती है, इसलिए अपनी वोट की ताकत का एहसास कराओ। जिससे कि इन जुम्लेबाजों का सबक सिखाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा आम गरीब, किसान, मजदूर, कमेरे, दलित, पिछडों व युवा-महिला तथा बेरोजगारों के हितार्थ कार्य किए हैं। जबकि उसके उलट भाजपा के दस वर्ष के शासन में पृथला क्षेत्र की विकास व रोजगार के मामले में जो दुर्गति हुई है वह किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने लोगों को फिर से आश्वास्त किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से पृथला क्षेत्र को ईमानदारी, विकास व रोजगार देंगे।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने आज कर्मचारी संघ, सोतई, मछगर, चंदावली, मुजेडी,मलबेरी काउंटी, रॉयल हाईटस व आगमन सोसायटी में आयोजित चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया जहां उनका पगडी बांधकर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!