घर में चोरी के मामले में अपराध शाखा AVTS- 2 ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त, अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम द्वारा चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में अपराध शाखा AVTS-2 की टीम ने घर में चोरी के करने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हनुमान नगर, खेडी कला, वासी यशपाल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 नवम्बर की रात को कोई नामालुम उसके घर से आभुषण, फोन व अन्य सामान चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में चोरी की धारा में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा AVTS-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहित (30) वासी मुरसाना, बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहित कपूर में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिस पर चोरी और शस्त्र अधिनियम के 5 मामले दर्ज है। 16 नवंबर को रात के समय वह मौका पाकर शिकायतकर्ता के घर में घुसा और आभुषण व फोन चोरी कर लिये।
जिसको 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी मार्च 2025 में ही जेल से बाहर आया है।



