वाहन चोरी के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने चोर को किया गिरफ्तार
एक दिन पुलिस रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ

फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने एक वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बरामदगी के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने वर्ष 2025 में थाना कोतवाली के एक मोटरसाईकिल चोरी के मामले में गुप्त सुत्रों की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मो0 मजलिस (20) वासी मोहल्ला कोठीयान गाँव सहसन जिला डीग राजस्थान को सेक्टर-58 से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने 22 नवंबर को दिन के समय मॉल ऑफ फरीदाबाद से मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसको उसने पुन्हाना में छुपा रखा है। आरोपी से सारन थाने के एक स्कूटी चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ है।
आरोपी पर पूर्व में भी वाहन चोरी के 8/9 मामले दर्ज है। जिसको एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगे कार्यवाई की जा रही है।



