जीवा ने पहनाया मास्टर एवं मिस फरीदाबाद का ताज

फरीदाबाद। फरीदाबाद 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों के पंचोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कई प्लेस्कूलों के 200 से ऊपर बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को बच्चों के अनुरूप व मनोरंजक बनाने के साथ-साथ शिक्षा प्रद बनाने के लिए विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किड्ïस सफारी, लिटिल एंजेल, साई किड्ïस, किड्ïस कॉनवेन्ट, जीनियस प्ले, ब्लूमिंग किड्ïस, वंडर वल्र्ड, कैमब्रिज मॉनटेसरी, आईकिडस शायनी स्टार, लॉड शिवा, डिज़नी डेन, आनंद किड्ïस, लिटिल पायनियर जैसे स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रैम्प वॉक, कलरिंग, डैड एंड मी विद्ï स्पोर्टस, मॉम एंड मी डांस, राइम एंड रेसिटेशन में छात्रों को उनके आयु के अनुसार कई प्रकार की प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों की क्षमताओं को परखा गया। विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा मास्टर एवं मिस फरीदाबाद। इसके अलावा छात्रों को उनके आकर्षक प्रदर्शन के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं मेंभी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या देविना निगम के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मधुसूदन चौहान यंग डायरेक्टर ऑफ जीवा आयुर्वेद उपस्थित रहे। इनके अलावा काजल चौहान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट हेड, मिनाक्षी सिंह एच आर हेड, नीरजा चौहान हेड ट्रेनिंग एंड डेवलेपमेंट भी उपस्थित रहीं व मुख्य अतिथि के रूप में पूनम ब्राऊन बेल्ट ऑफ कराटे उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्ïदेश्य नन्हें-मुन्ने बच्चों की दक्षता एवं कुशलता को परखना था।

रैम्प वॉक में लिटिल एंजेल्स प्ले स्कूल के युवान मास्टर फरीदाबाद रहे और किड्ïस सफारी प्ले स्कूल की युविका मिस फरीदाबाद रहीं। किड्ïस सफारी प्ले स्कूल की आदविका रनरअप रही और लिटिल एंजेल्स प्ले स्कूल के आरव रनरअप रहे। कलरिंग में लॉड शिवा स्कूल की लक्ष्मी विजेता रहीं व वंडर वल्र्ड स्कूल की संजना सैनी रनरअप रही। डैड एंड मी स्पोटर्स में जीनियस प्ले स्कूल के शौर्य विजेता रहे व हर्षित यादव रनरअप रहे। मॉम एंड मी डांस में जीनियस प्ले स्कूल की लक्ष्मी विजेता रही। आनंद किड्ïस प्ले स्कूल की विदीशा रनरअप रही। राइम और रेसिटेशन प्रतियोगिता में किड्ïस कान्वेंट प्ले स्कूल की लक्षिता विजेता रही व साईं किड्ïस प्ले स्कूल की कनिका गोयल रनरअप रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!