डबुआ कॉलोनी में मिला नवजात भ्रूण : आरोपी की सूचना देने वाले को दिया जाएगा 10000 का इनाम : फरीदाबाद पुलिस
डबुआ कॉलोनी, मनीराम की टाल के पास कचरे में मिले नवजात भ्रूण के शव के मामले में डबुआ थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

फरीदाबाद : डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यानंद और उसकी टीम आस पास के सीसीटीवी फुटेज खगांल रही है। पुलिस को 11:30 बजे के करीब मनीराम की टाल के पास कचरे मे एक नवजात भ्रूण मिलने की सूचना मिली। तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची आवश्यक कानून कारवाई की गई
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नवजात भ्रूण के मामले में सूचना देने वाले व्यक्ति को फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 10000 का इनाम दिया जाएगा
सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आमजन से अपील है कि नवजात भ्रूण को कचरे में फैंक कर/ छोड़कर जाने वाले आरोपियों की पहचान कर सूचना देकर पुलिस की सहायता करें।