प्रधानमंत्री जी को सिग्नेचर द्वारा बेस्ट विशेज एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र एकत्रित किए गए

फरीदाबाद 11 सितम्बर। जिला टैक्स बार एसोसिएशन व अजीत फाउंडेशन की संयुक्त बैठक आबकारी एवं कराधान विभाग के बार रूम सेक्टर-12 फरीदाबाद में प्रधान संदीप सेठी एवं हर्ष मक्कड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े इकट्ठे करके वितरित किए गए एवं आईएसआरओ टीम को व प्रधानमंत्री भारत सरकार को हस्ताक्षर पुस्तिका में शुभकामना संदेश लिखे गए। वहीं बैठक में भारत के अति वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठ मलानी के निधान पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सत्यवान नरवाल, एस.एन. त्यागी,  महेश शर्मा, संजय डिंडे, आई. एन. चतुर्वेदी, विजय मक्कड़, राजन अग्रवाल राजीव कुमार, दीपक भाटिया, गोपाल शर्मा व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। अध्यक्ष संदीप सेठी ने इस अवसर पर पधारने पर सभी का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!