ब्लॉक की सडक़ों पर लगाए स्पीड ब्रेकर, रात के अंधेरे में चमकेंगे रिफ्लेक्टर
फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : ब्लॉक डीटू की सडक़ों पर एक दर्जन स्पीड ब्रेकर ब्लॉक की तरफ़ से लगाए गए हैं। पूरे ब्लॉक में स्पीड ब्रेकर लगने से ब्लॉक के छोटे बच्चे व बुज़ुर्गवान सुरक्षित हो गए हैं। ब्लॉक के प्रधान जगजीत सिंह ने कहा कि ब्लॉक के अंदर कई बड़ी दुर्घटनाएँ होते-होते बची हैं जिसकी वजह से ब्लॉक की कार्यकारिणी को निर्णय लेना पड़ा कि ब्लॉक की हर सडक़ पर लगभग 4 चार स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। इनको लगवाने का ठेका दिल्ली की एक निजी प्राइवेट कम्पनी को दिया गया जो इन स्पीड ब्रेकर को लगा रही है। इनके लगने से वाहनों की गति भी कम हो गई है।
ब्लॉक महासचिव अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि स्पीड ब्रेकर के अंदर रिफ्लेक्टर लगे हुए हैं जो रात के अंधेरे में वाहन चालक को दूर से दिख जाते है जिसकी वजह से वाहन चालक वाहन को धीमा कर लेता है। ब्लॉक के संरक्षक राजेन्द्र सिंह 20 लाख पूर्व विधायक व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि इस ब्लॉक को सुरक्षित रखने के लिए इन स्पीड ब्रेकरों का लगाना बहुत ज़रूरी था। इससे पहले ब्लॉक में धीमी गति के एक दर्जन गति सीमा साइन बोर्ड लगाये जा चुके है। इस मौके पर ब्लॉक के कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, टिटू मौजूद थे।