समस्या नहीं अब समाधान होगा वार्ड नंबर 9 का पूरा विकास होगा : श्रीमती चारू हंस एडवोकेट

जनसंपर्क अभियान के तहत श्रीमती चारू हंस को मिला सर्व समाज का समर्थन

फरीदाबाद 20, फरवरी (मनीष शर्मा)। नगर निगम के वार्ड नंबर-9 से निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती चारू हंस एडवोकेट ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत जवाहर कालोनी में गलियों में डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनका चुनाव निशान उगता हुआ सूरज है। इस मौके पर नुक्कड सभाओं के दौरान सर्व समाज के लोगों खासकर महिलाओं ने श्रीमती चारू हंस एडवोकेट का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती चारू हंस एडवोकेट ने कहा कि समस्या नहीं अब समाधान होगा वार्ड नंबर 9 का पूरा विकास होगा। उन्होंने कहा वह फरीदाबाद वार्ड नंबर 9 का समुचित विकास करेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 9 को विकास के मामले में आदर्श वार्ड बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी और इसे पूरा करने में वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी। लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमति चारू ने कहा कि आप सभी देख सकते हैं कि पूरी जवाहर कालोनी का हाल कितना बुरा हो रखा है, सीवर जाम हैं, सडक़ों पर पानी भरा हुआ है, घरों में सीवर का पानी सप्लाई किया जा रहा है, यहां के लोगों को नरकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अगर वह आपके आशीर्वाद से जीतती हैं तो मेरी पहली प्राथमिकता सबसे पहले इन समस्याओं से आपको निजात दिलाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि उगते हुए सूरज का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर कालोनी का विकास करने में मदद करें।

इस दौरान महिलाओं व पुरुषों ने दोनों हाथ उठाकर श्रीमति चारू हंस को पूरा समर्थन देने का ऐलान कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर नगर निगम सदन में भेजने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!