भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर बड़ी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण का कार्यकर्ताओं ने देखा सीधा प्रसारण
फरीदाबाद : राष्ट्रपति भवन में एन.डी.ए और भाजपा के शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली ! मोदी मंत्रिमंडल 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर फरीदाबाद की जनता और कार्यकर्ताओं के लिए इस शपथ ग्रहण समारोह को खास बनाने के लिए भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल सेक्टर 15 पर पर बड़ी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण का आज सीधा प्रसारण किया गया जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा ! इस अवसर पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्त्ता शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण देखा और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने !
इस अवसर पर जिला कार्यालय पर जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, भारती भाकुनी, जिला सचिव लाल मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान, मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी, नीरज मित्तल, समीर टंडन, अश्वनी गुलाटी, प्रकाशवीर नागर, पुनीता झा, विमल खंडेलवाल और भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे !