सूरजकुंड मेला ग्राऊंड के गेट नंबर एक के पास बच्चों के साथ कर सकते हैं चांद-तारा की सवारी

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 08 फरवरी। सूरजकुंड में चल रहे 37वें अंरतराष्टरीय हस्त शिल्प मेला में इस बार रमेश राठी बच्चों के लिए 20 प्रकार के मनमोहक झूले लेकर आए हैं। उनके झूलों में इस बार मनोरंजन के लिए मारूति सर्कस को भी शामिल किया गया है। मारूति सर्कस में कार सवार द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जाते हैं, जो बच्चों के साथ-साथ नौजवानों और बुर्जुर्गों को भी बहुत भा रहा है।

आप मेला घूमने आए हैं, तो मेला ग्राऊंड के गेट नम्बर एक के पास लगाए गए झूलों में मारूति सर्कस के अलावा सलमेवा, रेन्जर, बे्रक डांस झूला, कोलम्बस झूला, ड्रेगन, जहाज, नैनो, छोटा कोलम्बस, ईलैक्ट्रिक कार, तीरा, छोटी ट्रेन, जहाज व चांद तारा की भी सवारी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!