अंधकार में डूबा जैकबपुरा का पंचवटी पार्कं
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 7 अक्टूबर। गुरुग्राम शहर के बीचोंबीच बसा हुआ जैकबपुरा मौहल्ला गुरुग्राम प्रशासन की लापरवाहियों का शिकार है! जैकबपुरा में पंचवटी पार्क की दुर्दशा देखने लायक है! पंचवटी पार्क की लाईट व्यवस्था बिलकुल ठप्प है! यह पार्क एक घनी बस्ती में है! इस पार्क के आसपास काफी अच्छे परिवारों के घर बने हुए हैं! इन परिवारों का कहना है कि शाम ढलते ही इस पार्क में घोर अंधेरा हो जाता है और यहां पर रहने वाले परिवारों के बच्चे शाम ढलने के बाद इस पार्क में जाने से घबराते हैं! यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि रात में घनघोर अंधेरा होने की वजह से इस पार्क में अपराधी तत्वों के द्वारा अपराध किये जाने की आशंका बनी रहती है जिस वजह से लोग शाम के बाद इस पार्क में सैर करने का आनंद नहीं ले पाते! लोगों का कहना है कि अंधेरे के अलावा इस पार्क में साफ-सफाई नहीं है! यहां पर घास भी नहीं लगा हुआ और पौधों का भी रखरखाव नहीं है! पार्क में कूड़ा-कर्कट पड़ा रहता है!
इस बारे में इस वार्ड के पार्षद बिलकुल परवाह नहीं करते! लोगों का कहना है कि अनेकों बार शिकायत करने के बाद भी इस पार्क की लाईट व्यवस्था ठीक नहीं की जा रही! इस पार्क के आसपास रहने वाले लोगों में काफी आक्रोश है और लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार के पार्षद व विधायक तो केवल अपना नाम चमकाने के लिए कभी कभार स्वछता के नाम पर ड्रामा करते हुए अपने हाथों में झाड़ू पकड़ कर केवल फोटो खिंचवाने का काम करते हैं! इसी प्रकार इस विधानसभा चुनाव के समय सत्ताधारी पार्टी के कुछ तथाकथित नेता टिकट लेने के चक्कर में अपने निजी वर्करों के द्वारा साफ सफाई का केवल ड्रामा करते रहे हैं! लोगों का कहना है कि नगर निगम गुरुग्राम के द्वारा यहां पर स्थाई रूप से कोई भी सफाई व्यवस्था नहीं कर रखी!