अभाविप ने किया भगत सिंह को नमन !
फरीदाबाद 28 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेहरू कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय के प्रांगण में सरस्वती मूर्ति के पास भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र भी उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रीता कौशिक जी ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार भगत सिंह ने मां भारती के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया, आज हमें बलिदान देने की जरूरत नहीं है केवल हमे अपने देश के प्रति राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रह करके ही हम अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।
कंचन डागर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 28 सितंबर 1907 को भारत में एक ऐसी ज्वाला ने जन्म लिया जो आज युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इस मौके पर संगीत विभाग प्रमुख डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा, एनसीसी प्रमुख डॉ वीना, डॉ सुनिधि, छात्र नेता पुनीत चौधरी, छात्र नेता आदित्य मौर्य, राहुल भारद्वाज, नेहा, राखी, उत्प्रेणा पूजा आदि मौजूद रहे।