इको वैन की टक्कर, 2 की मौत !
गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत रोड पर बडौता गांव के पास फ्लाईओवर के नीचे गुजर रही इको वैन को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर वैन पलट गई। वैन में सवार चालक सहित सात व्यक्तियों में से दो की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। मृतक कृष्ण (45) कथूरा गांव का रहने वाला था और बीडीपीओ कार्यालय कथूरा में बतौर क्लर्क कार्यरत था। दूसरा मृतक अमित (28) निवासी मुंडलाना सोनीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां रेफर कर दिया। सोनीपत जाने के लिए गंगेसर गांव निवासी सुमित, खानपुर खुर्द निवासी सुनील, कोहला निवासी सतीश कुमार, नरवाला निवासी टेकचंद, मुंडलाना निवासी अमित और कथूरा निवासी कृष्ण गोहाना में फव्वारा चौक से इको वैन में सवार हुए थे। गाड़ी को खेड़ी दमकन निवासी नरेश चला रहा था।
चालक नरेश के अनुसार जब वे सोनीपत रोड पर बडौता फ्लाईओवर के साथ-साथ बनी सर्विस रोड को क्रास करने लगे तो रोहतक की तरफ से एक गाड़ी आ गई। गाड़ी की स्पीड अधिक थी। गाड़ी ने इको वैन के पिछले हिस्से में टक्कर मारी। इससे गाड़ी सड़क पलट गई। गाड़ी में अगली सीट पर सुमित बैठा हुआ था। चालक व सुमित को कम चोटें आई है। जबकि पिछली सीट पर बैठे अन्य लोगों को अधिक चोटें लगी। राहगीरों ने घायलों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर कृष्ण व अमित को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद परिजन अस्पताल में पहुंच गए।