एसडीओ कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी !
जींद, 12 नवंबर ! बीती रात चोरों ने बिजली निगम सबडिवीजन दो एसडीओ कार्यालय का ताला तोड़कर लाखों रुपये के मूल्य का सामान चोरी कर लिया। शहर थाना पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी। बिजली निगम सब डिवीजन दो के एसडीओ संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एसडीओ कार्यालय में बिजली से संबंधित कीमती सामान रखे हुए थे। बीती रात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर वहां से कंडक्टर, एलटी रेड एल्मुनियम, थर्मल पीवीसी रोल एचटी, फ्यूज, वायर, गैस सिलेंडर समेत कई सामान की चोरी कर ली। इस घटना का पता सुबह पता चला जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का ताला टूटा हुआ था और वहां से सामान गायब थे।