कलाकार दर्शकों के सामने अपने अभिनय का जादू दिखाने को तैयार : हरीश चन्द्र
फरीदाबाद 20 सितम्बर। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नंबर एम ब्लाक एन.आई.टी. रामलीला के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कलाकारों का अभ्यास अब अपने अंतिम दौर में है और सभी कलाकार एक महीने के कड़े अभ्यास के बाद दर्शकों के सामने अपने अभिनय का जादू बिखेरने को तैयार हैं। नये कलाकारों में बहुत उत्सुकता है अपने अभिनय को मंच पर दिखाने के लिये। हरीश आज़ाद ने बताया कि अब रिहर्सल अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है इसके लिये अब कलाकार ड्रैस पहनकर अभ्यास कर रहे हैं। कल रात राक्षसों ने नई लुक के बाल पहनकर अभ्यास किया। आधुनिकता के दौर में हर कलाकार का अभ्यास विडीयों रिर्काडींग करके कलाकार को अब स्वम अपनी गलतीयां ठीक करने का समय दिया जाता है इससे कलाकार और ज्यादा स पूर्ण होता है।