कांग्रेस ने 84 सीटों पर तय किए उम्मीदवार
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें कुल 84 सीटों पर नामों की घोषणा की गई। 6 सीटों पर विवाद के कारण अभी इसे रोक लिया गया है। जारी की गई लिस्ट में लगभग सभी पुराने विधायकों को फिर से टिकट दी गई है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी-सांपला से मैदान में उतारा है। रणदीप सुरजेवाला को कैथल, कुलदीप विश्नोई को आदमपुर और किरण चौधरी को तोशाम से टिकट दिया है।