किशोरी के साथ दो युवकों ने किया बलात्कार !
मुजफ्फरनगर, 6 अक्टूबर ! मुजफ्फरनगर जिले के कवल गांव में गन्ने के खेत में दो युवकों ने 17 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शनिवार को उस समय हुई जब पीड़िता अपने घर के पास कूड़ा फेंकने गई थी। पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार बिजेन्द्र और रब्बाल ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसे घटना की जानकारी किसी को ना देने की धमकी भी दी। एसएचओ ने बताया कि रब्बाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और बिजेन्द्र की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है।