गुरुग्राम के ब्राह्मण समाज में भाजपा के प्रति भारी रोष !

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 5 अक्टूबर। भाजपा के द्वारा टिकटों के वितरण के बाद गुरुग्राम के ब्राह्मण समाज में भाजपा के प्रति भारी रोष है! गुरुग्राम के ब्राह्मण समाज ने गुरुग्राम विधानसभा सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट ना दिए जाने पर भाजपा को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्राह्मण समाज अनदेखी सहन नहीं करेगा! ब्राह्मण समाज की संस्थाओं ने भगवान परशुराम वाटिका में एक बैठक कर अपना रोष जताया!
संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में टिकट वितरण में भाजपा द्वारा ब्राह्मण समाज की अनदेखी की गई है! जिसे समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा! चुनाव में भाजपा को इस अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है! ब्राह्मण समाज हमेशा गुरुग्राम और प्रदेश के दूसरे विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा का साथ देता आया है लेकिन भाजपा ने हमेशा ही समाज की भावनाओं से खिलवाड़ किया है! इन कारणों से ब्राह्मण समाज व्यथित है और रोष में है! यह रोष अब पूरे प्रदेश में फैल रहा है!