गुरुग्राम के सदर बाजार के पास जैन बारादरी की दीवार के साथ अतिक्रमण व मलबे की वजह से ट्रैफिक की समस्या
गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 13 नवंबर। गुरुग्राम के सदर बाजार के पास स्थित जैन बारादरी की दीवार के साथ कई दिनों से काफी मलबा पड़ा है और जैन बारादरी की दीवार के साथ सडक़ की जगह पर लगभग 4 फुट चौड़ी व लगभग 2 फुट ऊँची एक चबूतरी बना दी गई जिस वजह से सडक़ तंग हो गई है! जैन बारादरी की इस दीवार के साथ अतिक्रमण कर के चबूतरी बनाने के साथ साथ यहाँ पर काफी दिनों से मलबा भी डाल रखा है जिस वजह से यहां गंदगी फैली रहती है! जैन बारादरी की दीवार के साथ किये हुए अतिक्रमण की वजह से इस बाजार में सारा दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है! इस बारे में प्रशासन सोया हुआ है!
जैन बारादरी के सामने स्थित एक व्यापारी तेज राम कौशिक से बात करने पर उन्होंने कहा कि जैन बारादरी के साथ लगती दीवार के साथ जो 4 फुट चौड़ा अतिक्रमण किया गया है व इस अतिक्रमण के साथ मलबा भी डाल रखा है उस की वजह से इस बाजार में सारा दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है! इस मलबे व अतिक्रमण की वजह से सडक़ तंग हो गई है! इस वजह से इस बाजार में सडक़ पर अतिक्रमण होने के कारण वाहनों की हमेशा भीड़ लगी रहती व बाजार में आने वाले ग्राहकों को भारी तकलीफ उठानी पड़ती है!