गुरुग्राम में जिला स्तरीय अध्यापक प्रशिक्षण वर्कशाप आयोजित की गई

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया) 31 अक्टूबर। गुरुग्राम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) विद्यालय में जिला विज्ञान मंच के द्वारा एक जिला स्तरीय अध्यापक प्रशिक्षण वर्कशाप आयोजित की गई! इस वर्कशाप के माध्यम से छात्रों में विज्ञान के प्रति उत्कृष्टता का निर्माण करने के लिए विज्ञान अध्यापकों को प्रशिक्षक के रूप में ट्रेनिंग दी गई! इस ट्रेनिंग वर्कशाप में पूरे गुरुग्राम जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 100 की संख्या में विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया! इस वर्कशाप में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सेवानिवृत वरिष्ठ स्थापना अधिकारी रमेश कौशिक उपस्थित रहे! वर्कशाप में जिला विज्ञान मंच के संयोजक ईश्वर नास्तिक, जिला विज्ञान विशेषज्ञ जयवीर, विद्यालय की प्रिंसिपल गीता आर्य एवं अकादमिक समन्वक के रूप में सोनू खंडेलवाल व बबिता इत्यादि उपस्थित रहे! इस वर्कशाप के साथ-साथ 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!