गुड़गांव में ताइक्वांडो महिला खिलाड़ी की कोच ने गोली मारकर हत्या की !
गुड़गांव ! हरियाणा के गुड़गांव में ताइक्वांडो की एक महिला खिलाड़ी की कोच ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की वजह शादी के प्रस्ताव को बताया जा रहा है, जिसे महिला खिलाड़ी ने ने नामंजूर कर दिया। इसी बात से खफा होकर उसने गोली मार दी। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर इलाके के गांव भोड़ा खुर्द की रहने वाली ताइक्वांडो खिलाड़ी सरिता के घर झज्जर निवासी सोमबीर का आना-जाना था। दोनों ही खिलाड़ी थे। सोमबीर चाहता था कि सरिता उसके साथ शादी कर ले। अपनी शादी के लिए उसने सरिता के परिजनों से भी बात की। शादी को लेकर सरिता को उसकी मां राजी नहीं थी।
इधर सोमबीर लगातार सरिता पर शादी करने का दबाव बना रहा था, वहीं सरिता बार-बार शादी से मना कर रही थी। इसी खुन्नस में मंगलवार को सोमबीर सरिता के घर सुबह 4 बजे पहुंच गया और घर में ही उसे गोली मार दी। सरिता की मौके पर मौत हो गई। एकाएक जैसे ही गोली चली परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही हत्यारा भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सोमवीर को सरिता के घर के आस-पास ही मंडराता रहा। मंगलवार की सुबह 4 बजे जैसे ही सरिता उठी वह घर में दाखिल हो गया। इससे पहले कि सरिता कुछ समझ पाती उसने गोली चला दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी।