गैंगस्टर कपिल सांगवान का करीबी साथी गिरफ्तार !
नयी दिल्ली, 30 सितंबर ! दिल्ली पुलिस ने सोमवार तड़के द्वारका में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर कपिल सांगवान के एक करीबी साथी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलदीप राठी के तौर पर कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और अपहरण के कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राठी के पैर में गोली लगी।