पंडित स्व. श्री मांगेराम शर्मा संस्थापक विश्व ब्राह्मण संघ को दी गई श्रद्धांजलि
विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में एक सभा का किया गया आयोजन
नई दिल्ली (मनीष शर्मा) : विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वाधान में एक सभा का आयोजन विक्रम विहार, लाजपत नगर नई दिल्ली में अधिवक्ता पंडित नीरज दत्त गौड़ के ऑफिस में किया गया, जिसमे धर्मेंद्र शर्मा गाजियाबाद, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कौशिक, वरिष्ठ ब्राह्मण संजय कौशिक, नीरज शर्मा, मुनी राज शर्मा, कुलदीप भारद्वाज रोहतक, गोपाल शर्मा हापुड़, पवन कुमार शुक्ला, मनु राज कौशिक युवा जिला अध्यक्ष गाजय़िाबाद आदि देश-प्रदेश से आए विद्वान ब्राह्मणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
सर्वप्रथम पंडित स्वर्गीय श्री मांगेराम शर्मा जी संस्थापक विश्व ब्राह्मण संघ को श्रद्धांजलि दी गई, तत्पचात विधिवत रूप से भगवान परशुराम जी की प्रतिज्ञा पर पुष्प अर्पित करते हुए एवं ज्योत प्रज्वलित करते हुए सभा का आरंभ किया, जिसका संचालन गाजियाबाद से आए धर्मेंद्र शर्मा ने किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारी पंडित मुनिराज शर्मा ने की। सभी पदाधिकारियों ने उद्बोधन करते हुए पंडित मांगेराम शर्मा अमर रहे, अमर रहे का उद्घोष कर पुष्प अर्पित किए।
चेयरमैन रविकांत शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परम् श्रद्धेय स्व पंडित मांगेराम शर्मा जी ब्राह्मणों को लेकर हमेशा सुर्खियों में थे। ब्राह्मणों को लेकर आरक्षण, शिक्षा, सुरक्षा, न्याय और रोजगार जैसे विषयों पर मुखर होकर कार्य किया। भारत और विश्व में ब्राह्मणों के गौरव का परचम लहराया।
चेयरमैन रविकांत शर्मा ने आगे कहा कि परम् श्रद्धेय स्व पंडित मांगेराम शर्मा ने वर्ष 2018 में यूपी महामंत्री पंडित गोपाल शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित सोमदत्त शर्मा जिला हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट में भगवान श्री परशुराम जी की विशाल प्रतिमा एवं घाट के नाम को लेकर कार्य को पूरा करने के लिए अधिकृत किया था। पंडित गोपाल शर्मा एवं पंडित सोमदत्त शर्मा ने मांगो को लेकर जिला अधिकारी हापुड़ से मुलाकात कर आगे बढ़ाने का काम किया, यूपी सरकार से पत्राचार किया।
पंडित गोपाल शर्मा ने वर्ष 2018 में ब्राह्मण शिरोमणि परम् श्रद्धेय स्व पंडित मांगेराम शर्मा जी को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। कनाडा से पंडित आजाद कौशिक ने सभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज दत्त गौड़ ने सभी ब्राह्मणों का अभिवादन करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर मजबूत होना होगा, गऱीब ब्राह्मणों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने होंगे।