चेतना में मनाया अंतर्राष्टिय दिव्यांग दिवस

फरीदाबाद। शहर की अग्रणी समाजसेवी संगठन चेतना वेलफेयर सोसायटी, सोहना रोड़, संजय कालोनी के प्रांगण में अंतर्राष्टीय दिव्यांग दिवस बहुत प्रभावशाली तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व प्रधान, मार्केट वेलफैयर एसोशियन सेक्टर 15 फरीदाबाद मनोहर पुनयानी एवं अध्यक्षता प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. एमपी सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लॉयस क्लब फरीदाबाद डफोडिल के प्रधान सुरेश शर्मा, एन के भग्गा, प्रधान दिक्षा स्माइल फाउंडेशन, हरीशचन्द आजाद, राष्ट्रीय संयोजक बेटी बचाओं अभियान, सीमा शर्मा, अशोक अरोडा़, अनिल अरोड़ा, दिव्यम पुनयानी उपस्थित रहें। संस्था के संयोजक समाजसेवी आर डी शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि अंतर्राष्टीय दिव्यांग दिवस का उद्देश्य दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करके उनमें आत्मविश्वास जगाना है। यह बहुत हर्ष की बात है कि शहर के विभिन्न संस्थान, समाजसेवी व उद्यमी आज चेतना वेलफैयर सोसाईटी द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के प्रागंण में बच्चों प्रोत्साहित करने पहुचे हैं।

इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने पर्यावरण व दिव्यांग जागरूकता पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति पेश की। संस्था की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने मंच संचालन करते हुऐ संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी और दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु समस्त समाज का आव्हान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर पुनयानी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन पश्चात संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए नई शुरूआत – फोटोकॉपी मशीन एवं पाक कला का उद्घाटन किया।

डॉ. एमपी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि चेतना वेलफेयर सोसायटी जैसे संस्थानों को समाज का भरपूर सहयोग मिलना चाहिए। हरीशचन्द आजाद, राष्ट्रीय संयोजक बेटी बचाओं अभियान ने अपने समाजिक गुरु समाजसेवी आरडी शर्मा के मार्गदर्शन में चेतना के सामाजिक कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज के हर वर्ग की जिम्मेवारी है। संस्था के संस्थापक डॉ. एस कुमार नागपाल, गुरनाम सिंह विर्दी, आईसी सिंद्यल, दीपक गिरधर, महासचिव दाऊजी सिंह, तिलकराज व रितिक शर्मा ने अतिथियों का माला द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर गुरनाम सिंह विर्दी व एनके भग्गा ने बच्चों को मिठाई व उपहार बांटे। डॉ. एसकुमार नागपाल एवं अनिल अरोड़ा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त स्कूल के दिव्यांग व सामान्य बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भण्डारा आयोजन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!