चौ. विरेन्द्र सिंह बी.आर.ओझा के निधन पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने फरीदाबाद पहुंचे
फरीदाबाद, 18 नवम्बर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चौ. विरेन्द्र सिंह फरीदाबाद में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उनके सहयोगी रहे बी.आर.ओझा के निधन पर उनके निवास पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बी.आर.ओझा कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हो थे ही साथ ही साथ उनका जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा। श्री ओझा ऐसे व्यक्तित्व थे जिनमें कार्यकर्ताओं को लम्बे समय तक साथ जोड़े रखने की कला थी और वह आजीवन कार्यकर्ताओंं को भी समर्पित रहे। उन्होंने उपस्थित जनों से ओझा जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए मार्ग पर भी चलने का आह्वान किया और उनके पुत्र राजन ओझा से अपने पिता की तरह राजनैतिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर चौ. चांन सिंह, सतबीर डागर, मुकेश डागर, सुनील बीसला, अनीष पाल, रणजीत रावल, संजय सोलंकी, आर.पी.ओझा, एस.के. ओझा, सुशील ओझा, रमन ओझा, बिजेन्दर बंसल, अजीत सिन्हा, विकास ठाकुर सहित अनेक लोग मौजूद थे।