जिला न्यायालय सैक्टर-12, में एडीआर की बिल्डिंग बनाने पर वकीलों का विरोध !

फरीदाबाद 23 नवम्बर। जिला न्यायालय सैक्टर-12, फरीदाबाद में वकीलों की सीटों को तोडकर एडीआर बिल्डिंग बनाने को लेकर कल बिल्डिंग कमेटी के चेयरमेन का अगमन है। सरकारी जिला अधिकारियो ने वकीलो की सीटो की जगह की पैमाईश नई बिल्डिंग बनाने के लिए कर ली है। इसको लेकर वकीलो में रोष है। वकीलो के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला एवं सत्र न्यायालय के दीपक गुन्ता से मिलकर नई बिल्डिंग ना बनाने के लिए बार के लैटरहैड पर एक रेजूलेशन बार एसोसिएसन के महासचिव नरेन्द्र पारसर द्वारा दिया गया । टीन शैड के नीचे लगभग 1500 वकील वकालत करते है अधिकतर वकीलो ने जज साहब से मांग कि है कि अगर इन टीन शैडो की जगह नई बिल्डिंग बना दी गई तो वो कहा बैठ कर वकालत करेगे। अधिकतर अधिवक्ताओ ने मांग की है कि एडीआर बिल्डिंग को थाने के पीछे बनाया जाए और वकीलो की सीटो को ना तोडा जाए।

शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि कल बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन के समक्ष सीटो की बात रखी जाएगी। बार के पूर्व प्रधान जे. पी. अधाना, बार काउसिंल पंजाब एण्ड हरियाणा के पुर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि सीटो को ना उठाया जाए और बिल्डिंग किसी अन्य जगह पर बनाने का प्रस्ताव पास किया जाए इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ. पी. शर्मा, राधे श्याम पारासर अनिल परासर, कंवर दलपत सिंह डी एस रावत राजेन्द्र शर्मा सतेन्द्र अधानना मनमीत कोर विजय यादव सुखराम जाखड देवेन्द्र खरब रमन व रमेश आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!