जिला रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग प्रहरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
फरीदाबाद, 17 अक्टूबर। जिले में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिले के सभी मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाता भी इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। जिले के दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों पर विशेष सुविधा दी जाएंगी। इसी के मद्देनजर वीरवार को जिला रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग प्रहरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने किया। शिविर में जिला रेडक्रास सोसायटी पानीपत व जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा चयनित 900 दिव्यांग प्रहरियों की टीम को प्रशिक्षित किया गया। दिव्यांग प्रहरी प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि ये दिव्यांग प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष प्रबंध करेंगे।
इसके तहत जो दिव्यांग मतदाता चलने-फिरने में असमर्थ हैं उन्हें व्हील चेयर, रैम्प उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल व्यवस्था भी दुरूस्त होनी चाहिए तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने व वापिस ले जाने के लिए दिव्यांग प्रहरी प्रशिक्षित किए गए। इन दिव्यांग प्रहरियों को मतदान के दौरान दिव्यांग जनों को किसी भी प्रकार की परेशानी ने इसके लिए प्रशिक्षित किया गया, ताकि दिव्यांग जन सुगमता से बिना किसी परेशानी के अपना वोट डाल सकें। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य पुरुषोत्तम सैनी, सचिन व सरोज बाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।