जिला स्तरीय मैराथन ‘रन फॉर युनिटी’ का आयोजन
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मैराथन ‘रन फॉर युनिटी’ का आयोजन सेक्टर-12 में किया गया। जिसमें जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार व सदस्या सुषमा गुप्ता आदि के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर विकास कुमार व सुषमा गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्तूबर को भारत सरकार देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती है। भारत के इतिहास में लौहपुरूष सरदार पटेल की अहम भूमिका को उजागर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के हर वर्ग के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ एकता की दौड़ में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल के दृढ़ इरादों के चलते ही भारत एक अखंड देश बन पाया जिन्होंने सैकड़ों रियासतों को भारत में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को सरदार पटेल के जीवन चरित्र से शिक्षा लेकर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर एम पी सिंह, जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरषोत्तम सैनी, जतिन आदि लोगों का अहम सहयोग रहा।