जुए के अड्डे का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार !

नोएडा, 7 अक्तूबर । पुलिस ने शहर में जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से 1,85,000 रुपए नगद तथा ताश की गड्डी बरामद की गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती रात पुलिस को जू-टू सेक्टर में एक घर में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां छापा मारा और जुआ खेल रहे विनोद कुमार, अंकित, राहुल, प्रेम सिंह, नरेश भाटी तथा विनोद सिंह को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 1,85,000 रुपये नगद और ताश की गड्डी आदि बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता चला है कि जिस घर में छापेमारी की गई, वहां कई दिनों से जुए का अड्डा चल रहा था।