तारा नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद। मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा जी. के. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पर्वतीय कॉलोनी पार्ट-1 में तारा नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 548 लोगों की आंखों की जांच कर 147 लोग को दवाईयां मुफ्त दी गईं तथा 180 लोगों को मुफ्त चश्में वितरित किए गए। वहीं मोतियाबिंद के 28 मरीजों का चयन कर उन्हें नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। कार्यक्रम के आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। समाज में सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को ऐसे आयोजन करने चाहिए जिससे जनता का भला हो सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, संतोष यादव, अरुण मिश्रा, एल.आर. मदान, राकेश रक्कू, राकेश खटाना, आशीष मंगला, संजीव तंवर, जय शर्मा, आलोक, हरेंद्र तोमर, नवीन सैनी, सूरज, सुनील यादव, संतोष शर्मा, सुमित रावत, राजेश भूटिया, अशोक तंवर, हनी बक्शी, शैली बब्बर, ज्योति बब्बर, रेखा नैन, अमरजीत रंधावा, राजकुमार प्रधान, विनोद, हनीश भाटिया आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!