तेलंगाना के वकील अदालतों से अनुपस्थित रहे !

हैदराबाद, 4 नवम्बर ! उच्च न्यायालय समेत तेलंगाना की विभिन्न अदालतों के वकीलों ने दिल्ली में पुलिसकर्मियों के उनके सहयोगियों पर किये गये कथित हमले के विरोध में सोमवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। तेलंगाना उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के टी सूर्या करन रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उच्च न्यायालय और दीवानी तथा फौजदारी अदालतों में उनके सदस्य ‘‘दिल्ली के वकीलों के प्रति अपना समर्थन जताते हुए न्यायिक कार्यों से दूर रहे और हमने उच्च न्यायालय के द्वार पर एक रैली भी की।’’

राज्य के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कई वकील अदालती कामकाज से अनुपस्थित रहे। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की अपराह्र नयी दिल्ली में तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गये थे जबकि 17 वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!