दिल्ली सरकार सम-विषम योजना के लिए किराए पर लेगी 2000 सीएनजी बसें !
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर ! दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने चार नवंबर से शुरू होने वाली सम-विषम योजना के दौरान दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को 2,000 सीएनजी बसों को किराए पर लेने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 2,000 अतिरिक्त बसों को चलाने की मंजूरी दी गई।
इस कदम से डीटीसी और दिल्ली एकीकृत बहुस्तरीय परिवहन प्रणाली (डीआईएमटीएस) द्वारा चलाई जाने वाली सार्वजनिक परिवहन बसों की संख्या बढ़कर 5,500 हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल की गुरुवार सुबह हुई बैठक में परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसमें कहा गया है कि सम-विषम योजना के दौरान सीएनजी से चलने वाली अतिरिक्त बसें चलाई जाएं, और साथ ही इन बसों के लिए दरों के निर्धारण को भी मंजूरी दी।’’ ये दरें मानक आकार की बसों के लिए 49.42 रुपये प्रति किलोमीटर और मध्यम आकार की बसों के लिए 32.54 रुपये प्रति किलोमीटर होंगी। दिल्ली में चार नवंबर से 15 नवंबर के बीच सम-विषम योजना लागू होगी।