नरेला में बच्चे का गला कटा शव मिला !

नयी दिल्ली ! बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में सुबह एक छह वर्षीय बच्चे का गला कटा शव मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बच्चा शुक्रवार शाम से घर से लापता था और इस संबंध में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि एक राहगीर ने सुबह के समय गली के कोने पर पड़े शव को देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बच्चे का गला कटा शव उसके घर से लगभग 250 मीटर दूर पड़ा मिला। पुलिस ने कहा कि मामले में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिये टीमें बनाई गई हैं और हत्या के बीच की वजह का पता लगाने के लिये जांच जारी है।